स्वतंत्र आवाज़
word map

कोविड टीकाकरण की योगी ने संभाली कमान

सीएम सीएस आफिस करेंगे डीएम एसएसपी की हाजिरी सत्यापित

मुख्यमंत्री ने की कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 24 November 2020 11:38:01 AM

chief minister reviews preparations for covid-19 vaccination

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 के टीकाकरण की सभी तैयारियां सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से सम्पंन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण का कार्य अंतर्विभागीय समन्वय से संचालित किया जाए। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर इस बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी जनपदों में 15 दिसम्बर 2020 तक कोविड-19 के टीकाकरण की कोल्ड चेन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे वैक्सीन की गुणवत्ता में कोई कमी न आने पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विशाल जनसंख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बचाव के सम्बंध में लोगों को जागरुक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव कार्यालय तथा मुख्यमंत्री कार्यालय जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों के कार्यालय में लैंडलाइन फोन के साथ-साथ इन अधिकारियों के सीयूजी फोन पर भी सम्पर्क करते हुए कार्यालयों में इनकी की उपस्थिति सत्यापित करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध मदिरा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए, इसमें संलिप्त लोगों की सम्पत्ति जब्त कर उसे नीलाम किया जाए तथा नीलामी से प्राप्त धनराशि से अवैध शराब से प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए।
उच्चस्तरीय बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पाद आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]