स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 24 November 2020 03:23:38 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद परिसर में मोबाइल कोविड-19 आरटी पीसीआर लैब का उद्घाटन किया। यह मोबाइल लेब आईसीएमआर और स्पाइसहेल्थ ने संयुक्त रूपसे शुरू की है। इस टेस्टिंग लैब और ऐसे ही अन्य लैब जिन्हें स्थापित करने की योजना है से कोरोना टेस्टिंग क्षमता में और ज्यादा वृद्धि होगी। इस लैब को एनएबीएल ने प्रमाणित किया है और आईसीएमआर ने मान्यता दी है। कोविड-19 के लिए आरटी पीसीआर टेस्टिंग अत्यंत निर्णायक और महत्वपूर्ण है। इस टेस्ट की लागत 499 रुपये होगी, जो आईसीएमआर वहन करेगा। आम जनता के लिए यह टेस्ट निशुल्क होगा, लोगों को सुलभ कोविड-19 टेस्टिंग उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
सैंपल लेने के बाद 6 से 8 घंटे के अंदर टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध होगी, जबकि इसी तरह के टेस्ट की रिपोर्ट मिलने में औसतन 24 से 48 घंटे का समय लगता है। स्पाइसहेल्थ ने देशभर में टेस्टिंग सुविधाएं और कलेक्शन सेंटर स्थापित करने के लिए आईसीएमआर के साथ एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत दिल्ली में पहली टेस्टिंग सुविधा स्थापित की गई है। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में ऐसी और अधिक टेस्टिंग सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। पहले चरण में 10 लैब स्थापित करने की योजना है। शुरुआत में यह लैब प्रतिदिन 1,000 सैंपल की टेस्टिंग करेगी, जिसे बाद में बढ़ाकर 3,000 सैंपल प्रतिदिन तक ले जाया जा सकता है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव, स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह और स्पाइस हेल्थ की सीईओ अवनी सिंह भी उपस्थित थीं।