स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 25 November 2020 10:18:02 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज उनके आवास पर फ्लिपकार्ट ग्रुप ने 50 हजार पीपीई किट भेंट कीं। इस अवसर पर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ रजनीश कुमार ने मुख्यमंत्री से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के खिलाफ पूरी सक्रियता से लड़ाई लड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की लड़ाई में फ्लिपकार्ट के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का बड़ी आबादी वाला राज्य है और देश का हर 6वां व्यक्ति उत्तर प्रदेश का है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना कालखंड में प्रत्येक तबका कहीं न कहीं प्रभावित हुआ है, अब उनके लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना की थर्ड वेव देखने को मिल रही है, इसके दृष्टिगत हमें सतर्कता और बचाव के रास्ते पर ही चलना होगा, जबतक कि कोई दवाई अथवा वैक्सीन नहीं आ जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू किया था, जिससे प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर तथा ओडीओपी के उत्पादों को एक नई पहचान मिली है। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर और शासन वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।