स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 29 December 2020 01:22:45 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने 'एक विरासत अपनाएं: अपनी धरोहर, अपनी पहचान' परियोजना की समीक्षा बैठक की, जिसमें विभिन्न स्मारकों की वर्तमान स्थिति और प्रगति के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। प्रह्लाद सिंह पटेल ने परियोजनाओं को तय समय के अनुरूप पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर नोडल विभागों के साथ समझौता ज्ञापनों के तहत प्रस्तावित सुविधाओं की समीक्षा करने के लिए भी कहा। पर्यटन राज्यमंत्री ने कहा कि ‘एक विरासत अपनाएं’ एक अच्छी परिकल्पित पहल है और उम्मीद है कि इसे कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व से लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना कम ख्याति वाले स्मारकों में बुनियादी सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश और ध्वनियों को उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
गौरतलब है कि पर्यटन मंत्रालय ‘एक विरासत अपनाएं: अपनी धरोहर, अपनी पहचान’ परियोजना का संचालन कर रहा है, यह परियोजना देशभर में विरासत, प्राकृतिक, पर्यटन स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं को योजनाबद्ध और चरणबद्ध तरीके से विकसित करने और इन्हें पर्यटक अनुकूल बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों का एक सहयोगात्मक प्रयास है। परियोजना का उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ ट्रस्टों, गैर-सरकारी संगठनों, व्यक्तिगत और पक्षधारकों को ‘स्मारक मित्र’ बनने के लिए प्रेरित करना है, इसके अलावा ये सीएसआर के तहत एक सतत निवेश मॉडल के संदर्भ में अपनी रूचि और व्यवहार्यता के अनुरूप इन स्थलों पर बुनियादी और उन्नत पर्यटन सुविधाओं के विकास और उन्नयन की जिम्मेदारी धारण करेंगे, साथ ही वे इनके संचालन और प्रबंधन को भी देखेंगे।
एक विरासत अपनाएं परियोजना के तहत देशभर में 25 स्थलों और दो तकनीक हस्तक्षेपों के लिए 12 स्मारक मित्रों के साथ 27 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन स्थलों पर सुविधाओं के कार्यांवयन के लिए सौंपे गए एमओयू में कई बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं, इनमें कूड़ादान, सार्वजनिक सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, रोशनी, उपयोग में आसानी, सौंदर्यीकरण एवं स्थलों की साफ-सफाई, बैठने के लिए बेंचों की व्यवस्था करना, कचरा प्रबंधन, एप आधारित बहुभाषायी ऑडियो गाइड, डिजि एवं टिकटिंग कियोस्क की स्थापना, साइनेज-विवरणात्मक एवं निर्देशात्मक और वाई-फाई प्रमुख हैं। वहीं कार्यांवयन के तहत उन्नत सुविधाओं में आगंतुक सुविधा केंद्र, साउंड एंड लाइट शो- 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, स्नैक काउंटर एवं स्मारिका की दुकान और संवर्धित वास्तविकता अनुभव एवं आभासी वास्तविकता शामिल हैं। समीक्षा बैठक में पर्यटन मंत्रालय के सचिव योगेंद्र त्रिपाठी, पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक मीनाक्षी शर्मा, संयुक्त सचिव संजुक्ता मुद्गल, पर्यटन मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक रूपिंदर बरार के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के प्रतिनिधि उपस्थित थे।