स्वतंत्र आवाज़
word map

सीबीएसई की परीक्षा तारीखें घोषित

कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक

बोर्ड के परीक्षा परिणाम 15 जुलाई 2021 तक आ जाएंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 January 2021 01:29:09 PM

cbse exam dates announced

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सुझावों पर विचार करने के बाद तारीखों पर फैसला किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को नववर्ष पर शुभकामनाएं दीं और बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ भावी जीवन में उनकी सफलता की कामना भी की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 तक होंगी और कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि कक्षा 12 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरु होंगी। रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालयों को कोविड-19 महामारी के चलते अप्रत्याशित और अनिश्चित हालात का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में कोई समस्या न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों ने अथक परिश्रम किया है। शिक्षा मंत्री ने कड़ी मेहनत करने और पढ़ाई की नई तकनीक एवं विधियां अपनाने के लिए शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने डिजिटल माध्यम से एक प्लेटफॉर्म और पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]