स्वतंत्र आवाज़
word map

बांग्लादेश फिल्म महोत्सव का 'फोकस देश'

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 'कंट्री इन फोकस' खंड घोषित

देश व दुनिया की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को मान्यता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 January 2021 04:33:45 PM

'focus country' of bangladesh film festival

पणजी। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने इस बार के 'कंट्री इन फोकस' खंड की घोषणा कर दी है, जिसमें बांग्लादेश 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फोकस देश होगा। 'कंट्री इन फोकस' एक विशेष खंड है, जो संबंधित देश की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को मान्यता देता है। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 'कंट्री इन फोकस' खंड में बांग्लादेश की चार फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा, इनमें है जिबोंधुली-डायरेक्टर तनवीर मोकामेल, मेघमल्लार-डायरेक्टर ज़ाहिदुर रहमान अंजान, अंडर कंस्ट्रक्शन-डायरेक्टर रुबाइयत हुसैन, सिन्सियरली योर्स ढाका-डायरेक्टर नुहाश हुमायूं, सैयद अहमद शौकी, राहत रहमान जॉय, एमडी रोबीउल आलम, गोलम किब्रिया फारूकी, मीर मुकर्रम हुसैन, तनवीर अहसान, महमूदुल इस्लाम, अब्दुल्ला अल नूर, कृष्णेंदु चट्टोपाध्याय और सैयद सालेह अहमद सोभान।
ज्ञातव्य है कि 1952 में स्थापित किया गया भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एशिया के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म समारोहों में से एक है। सालाना होने वाला ये महोत्सव गोवा में होता है, जिसका उद्देश्य दुनियाभर के सिनेमा के लिए एक समान मंच मुहैया करना है, ताकि फिल्म कला की उत्कृष्टता को प्रस्तुत किया जा सके, अलग-अलग देशों के सामाजिक और सांस्कृतिक लोकाचार के संदर्भ में इन देशों की फिल्म संस्कृतियों की समझ एवं सराहना में योगदान देना और दुनिया के लोगों के बीच दोस्ती और सहयोग को बढ़ावा देना है। फिल्म महोत्सव का संचालन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत फिल्म समारोह निदेशालय और गोवा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया जाता है। महोत्सव का 51वां संस्करण 16 से 24 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]