स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 January 2021 02:26:49 PM
गुवाहाटी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से एम्स गुवाहाटी के एमबीबीएस के पहले बैच की पढ़ाई प्रारंभ होने पर प्रथम बैच के सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सबके स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि एम्स गुवाहाटी नए प्रतिष्ठित संस्थानों का हिस्सा है, जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के पांचवें चरण में की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं, जिनका सपना 50 वर्ष बाद दूसरे एम्स के रूपमें पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न भागों में नए एम्स स्थापित करने का तात्कालिक लक्ष्य किफायती तृतीयक स्वास्थ्य सेवा में खाई को पाटना है और इसका दीर्घकालिक विजन भारत की सामान्य आबादी में आरोग्य लाना है।
असम की जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की संभावना से प्रसन्न डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि यह अस्पताल 750 बिस्तरों का होगा, जिसमें अनेक स्पेशियलिटी के साथ-साथ सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे। उन्होंने बताया कि यह सर्वाधिक आकांक्षी परियोजनाओं में एक है और इसके लिए 1123 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण के लिए 185 करोड़ रुपये का आबंटन शामिल है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि असम सरकार की आवश्यक सहायता तथा केंद्र सरकार द्वारा निकटता से निगरानी किए जाने से परियोजना जल्दी से जल्दी पूरी होगी। इसी वर्ष प्रत्येक एक हजार व्यक्ति के लिए डॉक्टर-रोगी अनुपात 1 करने के डब्ल्यूएचओ के लक्ष्य की प्राप्ति में सरकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अकादमिक सत्र 2013-14 से छह नए एम्स में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 600 हो गई है, अतिरिक्त 300 एमबीबीएस आकांक्षियों के लिए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एम्स गुवाहाटी सहित नए एम्स जुड़ने के साथ देश में सरकारी संस्थानों में एमबीबीएस सीटों की समग्र उपलब्धता बढ़कर 42,545 हो गई है।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इन एमबीबीएस सीटों में भविष्य में और वृद्धि होगी, क्योंकि एम्स गुवाहाटी अपने अस्थायी परिसर से स्थायी परिसर में जा रहा है और अवसंरचना तथा मानव संसाधन को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एम्स गुवाहाटी में एमबीबीएस की 125 सीटें होंगी, इसमें आर्थिक रूपसे कमजोर वर्गों के लिए सीटें शामिल हैं, इसके अतिरिक्त आने वाले समय में 60 नर्सिंग विद्यार्थी होंगे। उन्होंने एमबीबीएस सीटों की समग्र उपलब्धता बढ़ाकर 80 हजार करने के सरकार के प्रयास की जानकारी दी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मैं हमेशा युवा और कुशाग्र मस्तिष्क को मेडिकल पेशा चुनने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, क्योंकि डॉक्टर-मरीज का रिश्ता परोपकारिता, करुणा तथा मानवीय पीड़ा को कम करने की इच्छा जैसे मानवीय गुणों से निर्देशित होता है।
कोविड-19 महामारी के दौरान लाखों फ्रंटलाइन चिकित्साकर्मियों के निरंतर त्याग की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि विश्व के प्रत्येक स्थानों की तरह भारत के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने किले को मजबूत बनाए रखा और महामारी के विरुद्ध देश की लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर रहे, देश उनका कृतज्ञ है। समारोह को स्वामी विवेकानंद और युवाओं को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं में नए सिरे से उठ खड़े हो जाने वाले भारत को देखा। राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने देश के सभी क्षेत्रों में लोगों के लिए गुणवत्ता संपन्न चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री के कठिन कार्य को व्यक्त किया और दिल्ली हो या गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी का नारा दिया। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्रीय प्रसार और इसकी पहुंच को प्रोत्साहित करने के लिए नए एम्स बनाने तथा विभिन्न राज्यों में पीएमएसएसवाई के अंतर्गत जीएमसी का उन्नयन सही दिशा में कदम है।
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोबाल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रति ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले छह वर्ष में पूर्वोत्तर क्षेत्र में किए गए निवेश के परिणाम दिखने लगे हैं, क्योंकि क्षेत्र अधिक विकसित और स्वयं में विश्वासपूर्ण बन रहा है। कॉंफ्रेंसिंग में गुवाहाटी से लोकसभा सांसद क्वीन ओजा, सिलचर से लोकसभा सांसद डॉ राजदीप रॉय, असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरूआ, असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा और असम सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। आईबी एम्स गुवाहाटी के अध्यक्ष प्रोफेसर चित्रा सरकार ने समारोह का संचालन किया। एम्स भुवनेश्वर की निदेशक डॉ गीतांजलि पद्मनाभन बटमानाबाने, एम्स गुवाहाटी के फिजियोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर डॉ मानसी भट्टाचार्जी, एम्स गुवाहाटी के सदस्य, जीएमसी गुवाहाटी के प्राचार्य, फैकल्टी सदस्य तथा स्टाफ, एम्स गुवाहाटी के फैकल्टी सदस्य तथा स्टाफ, एमबीबीएस प्रथम बैच के विद्यार्थी और उनके माता-पिता तथा एम्स भुवनेश्वर के फैकल्टी सदस्य एवं अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।