स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री का नारी शक्ति को अभिनंदन!

'सरकार की विभिन्न योजनाओं में महिला सशक्तिकरण'

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 8 March 2022 10:50:35 AM

pm interacting with the nari shakti puraskar awardees for the years 2020 and 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का अभिनंदन करते हुए कहा हैकि महिला दिवस पर मैं नारी शक्ति और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहाकि भारत सरकार सम्मान और अवसरों पर बल देते हुए अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर लगातार ध्यान देती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहाकि वित्तीय समावेश से लेकर सामाजिक सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमशीलता तक, भारत की विकास यात्रा में नारी शक्ति को अग्रिम मोर्चे पर रखने केलिए असंख्य प्रयास किए गए हैं, आनेवाले समय में इन प्रयासों को और अधिक ऊर्जा केसाथ जारी रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वर्ष 2020-2021 के नारी शक्ति सम्मान प्राप्तकर्ताओं केसाथ संवाद किया, जो महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री के किए गए निरंतर प्रयासों का एक और प्रमाण था। प्रधानमंत्री ने उनके जबरदस्त कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहाकि वे समाज के साथ-साथ देश केलिए भी योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहाकि जहां उनके काम में सेवा भावना है, वहीं उनके काम में जो चीज साफ नज़र आती है, वह है नवाचार। उन्होंने कहाकि अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाओं ने अपनी पहचान नहीं बनाई हो और देश को गौरवांवित नहीं किया हो। प्रधानमंत्री ने कहाकि सरकार महिलाओं की संभावनाओं को मूर्तरूप देने की दिशा में काम करने केलिए प्रतिबद्ध है और ऐसी नीतियां बना रही है, जिससे ऐसी संभावनाओं की पहचान की जा सके। उन्होंने कहाकि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण हैकि सभी महिलाएं पारिवारिक स्तरपर निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बनें, जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण के परिणामस्वरूप संभव होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 'सबका प्रयास' पर सरकार के फोकस केबारे में बात की। उन्होंने कहाकि वोकल फॉर लोकल की तरह सरकार के प्रयासों की सफलता महिलाओं के योगदान पर निर्भर है। सम्मान प्राप्तकर्ताओं ने उन्हें ऐसा मंच देने केलिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जहां उन्हें देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सुना जा रहा है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री से मिलने और उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिलना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने सरकार की पहल की सराहना की जो उनके प्रयासों में एक बड़ी मदद रही है। उन्होंने अपनी अबतक की यात्रा और किए गए कार्य अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र के संबंध में कई इनपुट और सुझाव भी दिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]