स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 23 March 2022 01:54:15 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन एवं परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा हैकि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसी विशेष कार्य केलिए विशेषज्ञता वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को शामिल करने केलिए लेटरल एंट्री नियुक्तियों को सुव्यवस्थित किया है। डॉ जितेंद्र सिंह ने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली में 15 दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम के दौरान संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव के स्तर पर भारत सरकार में लेटरल एंट्री पानेवाले 30 अधिकारियों केसाथ बातचीत की। उन्होंने कहाकि लेटरल एंट्री तंत्र का अंतिम लक्ष्य विकल्प के व्यापक पूल से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को प्राप्त करना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न प्रमुख योजनाओं में नए कौशल और विशेषज्ञता वाले लोगों की आवश्यकता है।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह आईआईपीए कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को सुझाव दियाकि जवाबदेही, पारदर्शिता और नागरिक केंद्रित दृष्टिकोण भारत सरकार के साथ उनके कार्यकाल की पहचान होनी चाहिए। राज्यमंत्री ने कहाकि कॉरपोरेट और सरकारी क्षेत्र केबीच की खाई तेजीसे कम हो रही है और आज के नए कार्य दृष्टिकोण प्रणाली में उन्नत कौशल की आवश्यकता है। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहाकि चूंकि दुनिया में भारत का कद बढ़ रहा है, इसलिए प्रवेशकर्ता इस महान अवसर का सर्वोत्तम उपयोग राष्ट्र निर्माण में योगदान करने केलिए कर सकते हैं। उन्होंने कहाकि आज के प्रयास अगले 25 वर्ष में भारत को विश्वगुरु बना सकते हैं, जब देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। आईआईपीए के महानिदेशक एसएन त्रिपाठी, आईआईपीए के रजिस्ट्रार अमिताभ रंजन और डीओपीटी में अतिरिक्त सचिव रश्मि चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद थे।