स्वतंत्र आवाज़
word map

उड़ान योजना को प्रधानमंत्री पुरस्कार

ज्योतिरादित्य सिंधिया टीम ने प्राप्त किया पुरस्कार

'उन्नत विमानन बुनियादी ढांचा और हवाई संपर्क'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 April 2022 01:30:03 PM

prime minister's award for udaan yojana

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रमुख क्षेत्रीय जुड़ाव योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) को नवाचार केंद्रीय श्रेणी केतहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता-2020 केलिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उषा पाधी संयुक्त सचिव नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नेतृत्व में उड़ान टीम को राजीव बंसल सचिव एमओसीए और संजीव कुमार अध्यक्ष भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया। भारत सरकार ने राज्य/ सरकार के जिलों और संगठनों के किएगए असाधारण और अभिनव कार्यों को स्वीकार करने, मान्यता देने और पुरस्कृत करने केलिए इस पुरस्कार की शुरुआत की है। यह योजना केवल संख्यात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति के बजाय सुशासन, गुणात्मक उपलब्धियों और अंतिम छोर तक जुड़ाव पर जोर देती है। पुरस्कार में एक ट्रॉफी, स्क्रॉल और 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि शामिल है।
उड़ान योजना का उद्देश्य उड़े देशका आम नागरिक के विज़न का पालन करते हुए श्रेणी II और III शहरों में एक उन्नत विमानन बुनियादी ढांचे और उनके हवाई संपर्क केसाथ आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करना है। पांच वर्ष की छोटीसी अवधिमें 419 उड़ान मार्ग 67 अंडरसर्व्ड/ अनसर्व्ड हवाईअड्डों को जोड़ते हैं, जिनमें हेलीपोर्ट्स और वाटर एयरोड्रोम शामिल हैं। इससे 92 लाख से अधिक लोग लाभांवित हुए हैं। योजना केतहत 1 लाख 79 हजार से अधिक उड़ानें भरी जा चुकी हैं। उड़ान योजना से पहाड़ी राज्यों, उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों और द्वीपों सहित भारत के कई क्षेत्रों को अत्यधिक लाभ पहुंचा है। उड़ान योजना का देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और उद्योग हितधारकों विशेषकर एयरलाइंस ऑपरेटरों और राज्य सरकारों की ओरसे भी बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया देखी गई है। योजना केतहत 350 से अधिक नए शहरों के जोड़े अब जुड़ने वाले हैं, 200 पहले सेही जुड़े हुए हैं और भौगोलिक रूपसे देश की लंबाई एवं चौड़ाई में व्यापक रूपसे फैले हुए हैं, इसके साथही ये संतुलित क्षेत्रीय विकास भी सुनिश्चित करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप आर्थिक विकास होता है और स्थानीय आबादी को रोज़गार भी मिलता है।
उड़ान योजना से सिक्किम में गंगटोक केपास पाकयोंग, अरुणाचल प्रदेश में तेजू और आंध्र प्रदेश में कुरनूल जैसे नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का विकास हुआ। इस योजना से गैर-मेट्रो हवाई अड्डों के घरेलू यात्री हिस्से में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय वर्ष 2026 तक उड़ान आरसीएस योजना केतहत 1000 नए मार्गों केसाथ भारत में 2024 तक 100 नए हवाई अड्डों का निर्माण करने की योजना बना रहा है और यह इसके लिए प्रतिबद्ध भी है। गणतंत्र दिवस 2022 केलिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की झांकी को केंद्रीय मंत्रालय की सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूपमें नामित किया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की झांकी ने क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) को अपने केंद्रीय विषय के रूपमें प्रदर्शित किया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]