स्वतंत्र आवाज़
word map

विधाई प्रारूपण में 16वां अभिरुचि पाठ्यक्रम शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 7 January 2014 04:33:14 PM

नई दिल्ली। विधि और न्‍याय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने नई दिल्‍ली में इंस्टिट्यूट ऑफ लेजिस्‍लेटिव ड्राफ्टिंग एंड रिसर्च (आईएलडीआर) में विधाई प्रारूपण के बारे में 16वें अभिरुचि पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया। यह पाठ्यक्रम 17 जनवरी 2014 तक चलेगा। इसका उद्देश्‍य विभिन्‍न प्रशासनिक मंत्रालयों विभागों के अधिकारियों को विधाई सिद्धांतों, पद्धतियों और प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना है।
आईएलडीआर ने इस बीच गुणवत्‍ता प्रबंधन प्रणाली के अनुसार आईएसओ 9001 : 2008 प्रमाणन प्राप्‍त कर लिया है, जिसे संस्‍थान में कार्यान्वित किया जा रहा है। यह उपलब्धि आईएलडीआर की रजत जयंती वर्ष के पूरा होने पर हासिल की गयी है। कपिल सिब्‍बल ने आईएलडीआर के लिए आईएसओ 9001 प्रमाणन की औपचारिक घोषणा भी की। यह संस्‍थान हर वर्ष विधाई प्रारूपण में बुनियादी पाठ्यक्रम और अभिरुचि पाठ्यक्रम आयोजित करता है। विधि प्रारूपण में बुनियादी पाठ्यक्रम तीन महीने की अवधि का होता है, जबकि अभिरुचि पाठ्यक्रम की अवधि 15 दिन होती है। ये पाठ्यक्रम केंद्र सरकार के मंत्रालयों विभागों अधिनस्‍थ कार्यालयों के अधिकारियों के लिए आयोजित किए जाते हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]