स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 7 January 2014 04:37:08 PM
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी अनुसंधान अकादमी के तत्वावधान में मोबाइल कंप्यूटिंग, नेटवर्किंग और एप्लीकेशन तथा सूचना प्रौद्योगिकी के आधार पर जल संसाधनों की निरंतरता कायम रखने के उद्देश्य से दो परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इन दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ हाल ही में कार्यशाला में इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव जे सत्यनारायण ने किया।
देश भर के 44 संस्थानों में इन दोनों बड़ी परियोजनाओं से जुड़ी 14 टीम परियोजनाएं शुरू की गई हैं। आशा की गई है कि इन परियोजनाओं के आधार पर पीएचडी हासिल करने वाले 150 वैज्ञानिक तैयार हो सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी अनुसंधान अकादमी (आईटीआरए) के तत्वावधान में कुछ और परियोजनाएं शुरू करने पर भी विचार चल रहा है। आईटीआरए मीडिया लैब एशिया की एक डिवीजन के रूप में कार्य कर रहा है।