स्वतंत्र आवाज़
word map

वर्ष 2013 के जीवन रक्षा पदक घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 7 January 2014 05:38:42 PM

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2013 के लिए जीवन रक्षा पदक देने को स्‍वीकृति दे दी है। सर्वोत्‍तम जीवन रक्षा पदक-मास्‍टर एम खायिंगठी (मरणोपरांत) मणिपुर, सौम्‍या गंजन बिस्‍वाल (मरणोपरांत) ओड़ीशा, मास्‍टर रामदिनथारा (मरणोपरांत) मिजोरम को दिया गया है।
अन्य पुरस्कारों में उत्‍तम जीवन रक्षा पदक-शाशवाथ राज कर्नाटक, अर्जुन उली उत्‍तराखंड, मास्‍टर तरंग अतुल भाई मिस्‍त्री गुजरात, मास्‍टर मुकेश निषाद छत्‍तीसगढ़, मास्‍टर विषणु एमवी केरल और मास्‍टर स्‍ट्रीप्‍लीजमैन मुलियम मेघालय को दिया गया है। जीवन रक्षा पदक-सुशील कुमार हिमाचल प्रदेश, फैयाज अहमद नाइक हिमाचल प्रदेश, थॉमस टीटी केरल, मुनवर यूसुफ खान महाराष्‍ट्र, नीरज केसर ठाकुरमहाराष्‍ट्र, सुधाकर गोपाल मोंदकर महाराष्‍ट्र, मंगेश रामचंद्रा हरम महाराष्‍ट्र, सोमनाथ बालाजी भर्दे महाराष्‍ट्र, तात्‍यासहेन अर्जुन भनसोड़े महाराष्‍ट्र, मुकेश चौधरी राजस्‍थान, मास्‍टर आ‍शीष दिल्‍ली, प्रकाश भूषण झा जम्‍मू-कश्‍मीर, सुरेश लाल जम्‍मू-कश्‍मीर, गुरदेव सिंह जम्‍मू-कश्‍मीर, राजकुमार उत्‍तराखंड, अर्जुन सिंह असम, संजय कुमार हिमाचल प्रदेश, विनोद वमन राव महाराष्‍ट्र, सतीश कुमार उत्‍तर प्रदेश, पवन कुमार राणा हिमाचल प्रदेश, मास्‍टर उत्‍तमकुमार सर्वा छत्‍तीसगढ़, मास्‍टर मोहम्‍मद मिधिलाज पीपी केरल, मास्‍टर ई सुगंथन तमिलनाडु, मास्‍टर अरमबाम सनाज्‍योबा सिंह मणिपुर, मास्‍टर विश्‍वेंद्र लोहकना उत्‍तर प्रदेश, मास्‍टर सतेंद्र लोहकना उत्‍तर प्रदेश, मास्‍टर धमेंद्र कुमार उत्‍तर प्रदेश, आकांक्षा गोते (सिम्‍मी) छत्‍तीसगढ़ को दिया गया है।
जीवन रक्षा पदक मानवीय आधार पर किसी के प्राणों की रक्षा करने के सराहनीय कार्य के लिए दिए जाते हैं। यह पुरस्‍कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं-सर्वोत्‍तम जीवन रक्षा पदक, उत्‍तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक। किसी भी लिंग और क्षेत्र के व्‍यक्तियों को इन पदकों के लिए योग्‍य समझा जा सकता है। यह पुरस्‍कार मरणोपरांत भी दिए जा सकते हैं। पुरस्‍कार के रूप में एक मैडल, गृहमंत्री के हस्‍ताक्षर वाला एक प्रमाण पत्र और पुरस्‍कार राशि का डिमांड ड्राफ्ट पुरस्‍कृत व्‍यक्ति को दिया जाता हैं। पुरस्‍कार विजेता जिस राज्‍य का निवासी हो वहां की सरकार उसे यह पुरस्‍कार प्रदान करती है। पुरस्‍कार राशि के तौर पर सर्वोत्‍तम श्रेणी में एक लाख, उत्‍तम श्रेणी में 60 हजार और जीवन रक्षा पदक विजेता को 40 हजार रूपये दिए जाते हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]