स्वतंत्र आवाज़
word map

एनएसएस शिविर में एड्स के प्रति जागरूकता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 9 January 2014 03:35:03 AM

nss lucknow

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज, लखनऊ में राष्ट्र्रीय सेवा योजना की आराधना एवं उपासना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मलिन बस्ती में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि एड्स से नफरत करो एड्स के रोगी से नहीं। इस अवसर पर डॉ रश्मि बिश्नोई ने एड्स विषय पर व्याख्यान दिया। इसी दिन छात्राओं ने उषा जेनोम इंटरनेशनल कंपनी द्वारा छात्राओं को सिलाई मशीन चलाने व उसके माध्यम से आकर्षक व रोज़गारपरक वस्तुएं, हैंडबैग, लेसवाला नैपकिन, सूरजमुखी कुशन, टी कोस्टर तथा टी पॉट कवर बनाना सिखाया गया। छात्रओं को EARTH SEEN FROM SPACE नामक टेलीफिल्म भी दिखाई गयी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]