स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 10 January 2014 12:04:23 AM
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का आज का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहा। छात्राओं ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण दिवस मनाया। कड़कड़ाती ठंड भी छात्राओं के उत्साह को चुनौती न दे सकी। छात्राओं ने परिसर में सफाई की, 50 वृक्षों का वृक्षारोपण तथा 350 गमलों में पौधरोपण एवं सौंदर्यीयकरण किया।
अंग्रेजी के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीएस मिश्र ने छात्राओं को वर्तमान चुनौतियों से निपटने हेतु साहस, संकल्प एवं अनुशासन के साथ रहने की प्रेरणा दी और कहा कि अपनी ऊर्जा, ज्ञान का उपयोग समाज एवं राष्ट्र निर्माण में करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि वे पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा के शुद्धीकरण हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, भारत को 'ग्रीन इंडिया' बनाने में उनका अमूल्य योगदान जरूरी है। इस अवसर पर डॉ राघवेंद्र प्रताप नारायण प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान ने पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर चर्चा की तथा वृक्षारोपण से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रेमा पांडेय ने शिविर के प्रतिभागियों की मेहनत और लगनशीलता की सराहना कर सेवा कार्यों के प्रति उनका उत्साह बढ़ाया।