स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 11 January 2014 08:53:14 PM
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आरंभ आज बड़े ही उत्साहपूर्वक हुआ। छात्राओं ने गल्ला मंडी 'मलिन बस्ती' में सुभाष बाजार का आयोजन किया। इस बाजार में छात्राओं की ओर से लाये गये पुराने एवं अच्छी स्थिति के कपड़े बेचे गये। ये सभी कपड़े 5 रुपए प्रति कपड़े की दर से लोगों को बेचे गये तथा इन कपड़ों की खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में लोग आए। उन्होंने अपनी पसंद के कपड़े मात्र 5 रुपए में खरीदे।
खरीददारों की भीड़ में बच्चे तथा बड़े सभी शामिल थे, जो अपने मां और पिता से पैसे मांगकर मन पसंद रंग और नाप के कपड़े खरीद रहे थे। बच्चे बहुत खुश दिख रहे थे, क्योंकि उन्हें अपनी पसंद के कपड़े बहुत ही सस्ते दामों पर मिल रहे थे। सुभाष बाजार के माध्यम से छात्राओं ने काफी अच्छी धनराशि एकत्रित की, जिसे वे अपने कालेज के सौंदर्यीकरण में उपयोग करेंगी। इस प्रकार एनएसएस के सुभाष बाजार का समापन आनंद पूर्वक एवं इस वादे के साथ हुआ कि अगले वर्ष छात्राएं सुभाष बाजार के साथ फिर आएंगी। लोगों ने उन्हें खुशी-खुशी विदा किया।
अपराह्न सत्र में महाविद्यालय की पुस्तकालयाध्यक्ष प्रतिमा शर्मा ने शिविर में छात्राओं से पुस्तकालय और पुस्तकों के महत्व के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुस्तकें ही विद्यार्थी की सच्ची मित्र होती हैं। प्रतिमा शर्मा ने छात्राओं को पुस्तकालय से संबंधित रोज़गारपरक जानकारियां भी दीं। लखनऊ विश्वविद्यालय की प्राणि विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुचित स्वरूप ने युवाओं के लिए पंक्तिबद्ध चंद शब्द कहे-
'गतिशील करो चरणों को मंजिल पास नहीं,
कालचक्र दिनमान किसी का दास नहीं,
अपनी हर सांसों को तुम सार्थक कर डालो,
इन सांसों का तो पल भर भी विश्वास नहीं'
कल 12 जनवरी रविवार को महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रेमा पांडेय ने अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंच कर रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने की अपील की है।