स्वतंत्र आवाज़
word map

'युवा दिवस' पर रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 13 January 2014 12:34:08 PM

blood donation souvenirs

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। राज्य रक्त संरक्षण परिषद उत्तर प्रदेश एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कल एनएसएस शिविर में पांचवे दिन 'युवा रक्तदाता आशा की किरण' नाम से एचआईवी-एड्स विषय पर एक संगोष्ठी और स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक आशीष कुमार गोयल सहित छात्र-छात्राओं और अन्य रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर ‌हिस्सा लिया। जिन छात्र-छात्राओं ने रक्तदान में पंजीकरण कराया था, उनमें से केवल 12 लोगों ने रक्तदान किया। बहुत से छात्र-छात्राओं को रक्तदान के मानकों के योग्य नहीं पाया गया। केजीएमयू लखनऊ की रक्तदान विभाग की अध्यक्ष डॉ तुलिका चंद्रा ने रक्तदान कार्यक्रम का समन्वय किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रेमा पांडेय, राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की दोनों इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवानी श्रीवास्तव एवं डॉ क्रांति सिंह ने आभार व्यक्त किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]