स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 14 January 2014 11:54:42 PM
नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पैगंबर मुहम्मद के जन्म दिवस मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब का नि:स्वार्थ भाव और भाईचारे का उपदेश समाज में एकता और स्नेह को बढ़ावा देता है, साथ ही उनके उपदेश हमें मानवता के कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा भी देते हैं।
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब का जीवन और उनके उपदेशों से दया, सहनशीलता और आपस में सद्भाव बनाए रखने की शिक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर हमें एक ऐसा समाज बनाने का संकल्प लेना चाहिए, जिसमें शांति,सहिष्णुता और आपस में सद्भाव हो।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पैगंबर मोहम्मद की जंयती मिलाद-उन-नबी पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद का जीवन हमे स्वार्थ विहीन होने, दीन-दुखियों की सहायता करने और शांति एवं भाईचारे को बढ़ाने वाले कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह उत्सव हम सभी में शांति, स्वार्थ और प्रेम की भावना का प्रसार करेगा।