स्वतंत्र आवाज़
word map

वायु सेना प्रमुख ने किया लेह और लद्दाख का दौरा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 15 January 2014 12:26:45 AM

air chief

नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने विश्व के दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में शुमार लेह और लद्दाख में भारतीय वायु सेना के अभियानों की जानकारी लेने के लिए कल इन क्षेत्रों में वायु सैनिक ठिकानों का दौरा किया। उन्‍होंने 31 दिसंबर को वायु सेना प्रमुख का पदभार संभाला था और यह उनकी पहली लेह-लद्दाख यात्रा है। उनके आने के बाद कोर कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल राकेश शर्मा ने उन्‍हें इस क्षेत्र की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।
एयर ऑफिसर कमांडिंग आर इस्‍सर ने एयर चीफ मार्शल अरूप राहा को लेह तथा लद्दाख क्षेत्र में विभिन्‍न मूलभूत सुविधा परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। ‘हमारे वायु सैनिक योद्धा विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी असाधारण काम कर रहे हैं और इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि खराब मौसम की दशा में भी अग्रिम सैन्‍य चौकियों में आपूर्ति में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आए। उन्‍होंने सभी रक्षा‍कर्मियों से मुलाकात की और अभियान संचालन तथा प्रशासनिक मुद्दों पर बातचीत की। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]