स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 January 2014 11:47:11 AM
बिजनौर। जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि जिले में विभिन्न औद्योगिक आस्थानों में खाली पड़े प्लॉटों को इच्छुक युवाओं, उद्यमियों को आवंटित करें और नजीबाबाद तथा अन्य आस्थानों में जिन आवंटियों ने अभी तक उद्योग स्थापित नहीं किये हैं, तत्काल उनके आवंटन के निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाते हुए नये उद्यमियों को आंवटित करना सुनिश्चित करें, ताकि जिले में नये उद्योगों की स्थापना हो सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि औद्योगिक आस्थानों के लिए स्वतंत्र विद्युत फीडर की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करें और उनके माध्यम से शासन को प्रेषित कर व्यक्तिगत रूप से उसकी स्वीकृति का प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शासन ने नये उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यमियों को भूखंड आवंटित किये थे, उनका उद्देश्य जिले में औद्योगिक विकास को प्रगति प्रदान करना था, परंतु देखने में आ रहा है कि आवंटी उद्यमियों ने भूखंडों में कोई कार्य शुरू ही नहीं किया है, जो कि बहुत आपत्तिजनक है, इसलिए खाली पड़े भूखंड नये इच्छुक विशेषकर युवा उद्यमियों को आवंटित कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन नये उद्यमियों को औद्योगिक आस्थानों में भूखंड का आवंटन किया जाये, उन्हें उद्योग बंधु की बैठक में बुलाएं और एक सेमीनार आयोजित करके विभिन्न अधिकारियों के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षत कर शासन की योजनाओं से अवगत कराएं, ताकि नये उद्यमी पूरे उत्साह और विश्वास के साथ अपने उद्योगों का संचालन कर सकें। जिले के समस्त औद्योगिक आस्थानों में समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।
अजय दीप सिंह ने समीक्षा में पाया कि नगीना रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डिवाइडर बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा नगीना में बिजली सप्लाई के लिए नये इंसुलेटर लगा दिये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी। अग्नि शमन जागरूकता के बारे में अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि जिले में आग से सुरक्षा और बचाव के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ये कार्यक्रम प्राथमिक, माध्यमिक एवं कालेजों में भी आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देश दिया कि वे विभागीय लाभार्थियों का प्रशिक्षण कौशल विकास मिशन के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें, ताकि नये कुटीर उद्यमी अपने उद्योगों को कुशलता के साथ संचालित कर सकें। बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने ग्राम स्वाहेड़ी में डूडा एवं जिला पंचायत द्वारा बनायी गयी सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंजु रानी, डीएफओ विजय सिंह, एलडीएम जयरथ, संबंधित अधिकारी और उद्योग बंधु मौजूद थे।