स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 January 2014 03:50:28 PM
बिजनौर। जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने अधिकारियों एवं झंडारोहण करने वाले सभी लोगों को निर्देश दिये हैं कि वे राष्ट्रीय सम्मान एवं गौरव के प्रतीक तिरंगे को पूरी सावधानी के साथ फहराना सुनिश्चित करें, झंडारोहण के संबंध में किसी भी प्रकार की असावधानी जो राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को प्रभावित करे, बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिये कि गणतंत्रत दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों को अधिक से अधिक सूचनाप्रद और प्रभावी बनाएं और सबसे अच्छी झांकी को पुरस्कृत भी किया जाए। कलक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी संबंधी बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अजय दीप सिंह ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया कि जनपद में गणतंत्र दिवस परंपरागत रूप से पूर्ण हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा, जिसमें सरकारी व अर्द्व सरकारी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनके माध्यम से जनसामान्य को गणतंत्र के महत्व और आवश्यकता के संबंध में जानकारी और प्रेरणा दी जाएगी। छब्बीस जनवरी को प्रात: 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झंडा अभिवादन, राष्ट्रगान होगा, उसके उपरांत सामुहिक रूप से संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जायेगा। इसके अलावा स्कूली बच्चे नगर के प्रमुख मार्गों पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता, सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनातीं रैली निकालेंगे। प्रातः 9 बजे क्रीड़ा विभाग के माध्यम से साइकिल रेस, पुरूष, महिला व बच्चों की रेस का आयोजन होगा, इसके बाद 9.30 बजे बिजनौर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन होगा, जिसमें जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों तथा सैन्यबल की विधवाओं, अभिभावकों को ससम्मान आमंत्रित किया गया है। दस बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में झंडारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान होगा।
उन्होंने बताया कि अपराह्न 1.30 बजे जनपद मुख्यालय स्थित सभी विद्यालयों के एनसीसी केडेट्स, स्काउट गाईड्स, पुलिस होमगार्ड्स एवं एनएसएस छात्रों का पुलिस लाइन से इंदिरा बाल भवन तक रूट मार्च का आयोजन है। दोपहर 2.30 बजे इंदिरा बाल भवन में रूट मार्च में शामिल छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया जायेगा। रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रीय एकीकरण विषय पर गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन मुशायरे का आयोजन ऐजाज अली हॉल में है, जिसके संयोजक नगरपालिका एवं जिला पंचायत हैं। जिलाधिकारी ने नगरपालिका परिषद, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए तथा शहीद स्मारकों पर सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के लिए उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को नामित किया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर के प्रमुख मार्गों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीवी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद सिंह चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनवार अहमद, उप जिलाधिकारी सदर रामसेवक द्विवेदी, संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।