स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 January 2014 04:13:06 PM
बिजनौर। जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जिले की चीनी मिलों के प्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपनी-अपनी चीनी मिलों में तौल केंद्र के पास रैन बसेरा स्थापित करें और उसमें कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि रात्रि में गन्ना तौल कराने आये किसानों को सर्दी से राहत मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समस्त चीनी मिलें अपने संस्थानों के माध्यम से क्षेत्र के निर्धनों को कंबल या लिहाफ वितरण की योजना बनाकर तत्काल उसका वितरण सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने अपने कैंप कार्यालय में चीनी मिल अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की।
जिलाधिकारी ने चीनी मिल अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष गन्ना किसानों को उनके मूल्य भुगतान के मामले में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए यथासंभव समस्त अधिकारी 15 दिन के भीतर गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान करना सुनिश्चित करें और साथ ही गत वर्ष के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की कार्रवाई भी करते रहें। उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर में गन्ना मुख्य फसल है और किसानों की अनेक आवश्यकताएं और कार्य इसी फसल के भुगतान पर निर्भर होते हैं, अत: समस्त चीनी मिलें किसी भी अवस्था में गन्ना मूल्य भुगतान में अनावश्यक विलंब न करें।
अजय दीप सिंह ने मिल प्रबंधकों को यह भी निर्देश दिये कि घटतौली रोकने के लिए अपने-अपने गन्ना क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाएं और नियमित रूप से सेंटरों की चैकिंग करते रहें। इस अवसर पर बिजनौर चीनी मिल के प्रबंधक ने रेलवे क्रॉसिंग के पास अतिक्रमण की शिकायत की, जबकि बजाज शुगर, बुंदकी मिल तथा अन्य मिल प्रबंधकों ने सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि समस्त सड़कों के प्रस्ताव मंजूर हो चुके हैं, बहुत जल्द उन सड़कों पर कार्य शुरू हो जायेगा। अतिक्रमण के संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सहित समस्त चीनी मिलों के प्रबंधक मौजूद थे।