स्वतंत्र आवाज़
word map

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में नाराज़गी जताई

अधिकारियों की ढिलाई पकड़ी और स्पष्टीकरण भी मांगा

योजनाओं को लाभा‌र्थियों तक पहुंचाएं नहीं तो आगे कड़ी कार्रवाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 15 January 2014 09:56:00 PM

bvrc purusottama district magistrate dehradun

देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून बीवीआरसी पुरूषोतम ने आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना एवं प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने जनपद में चल रही जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं के लिए अवमुक्त धनराशि व्यय नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की और मुख्य विकास अधिकारी को संबंधित विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले तथा जो योजनाएं निर्माणधीन हैं, उनका निर्माण कार्य त्वरित गति से करते हुए अवमुक्त धनराशि शत-प्रतिशत व्यय की जाए। जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि कल्याणकारी सरकारी योजनाओं को लागू करने में ढिलाई पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता जारी होने से पूर्व अवशेष धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अवमुक्त धनराशि का सही तरीके से व्यय नहीं होने की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि गोरा देवी कन्याधन योजना, छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन में पात्र व्यक्तियों को शीघ्र लाभान्वित करें। जिलाधिकारी ने पाया कि कई विभागों ने अपनी प्रगति रिपार्ट अर्थ एवं संख्या अधिकारी को प्रेषित नहीं की है। उन्होंने अर्थ एवं संख्या अधिकारी को संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो परिव्यय निर्धारित किये गये हैं, यदि कोई विभाग उसे अन्य मद में परिवर्तित कराना चाहता हो तो वह उन्हें अवगत कराये। बीस सूत्रीय कार्य में जिलाधिकारी ने पाया कि कई विभाग अभी सी एवं डी श्रेणी में चल रहे हैं, इसके प्रति भी उन्होंने गहरी नारजगी व्यक्त की और अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
बैठक में प्रशासन चला गांव की ओर की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी ने की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों ने अपनी प्रगति आख्या उपलब्ध नहीं कराई है, उन विभागों के अधिकारी स्पष्टीकरण दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे माह जनवरी में अपने-अपने क्षेत्रों में शिविर लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं की आम जनता को जानकारी दें। निरीक्षण के दौरान जो मूलभूत समस्याएं सामने आई हैं, जिनका निराकरण शीघ्र किया जा सकता है, उनपर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि चकराता में समाज कल्याण विभाग का शिविर लगाकर क्षेत्रीय लोगों की पेंशन आदि समस्याओं का निराकरण किया जाये। उन्होंने विभिन्न विभागों से प्राप्त समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज ज्योति खेरवाल, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता जल संस्थान,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जनपद के समस्त अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]