स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 January 2014 10:19:59 PM
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ का एक दिवसीय अंतर्महाविद्यालयी सांस्कृतिक समागम 'उन्मेष' आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रेमा पांडेय ने एक भव्य समारोह में किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित अनेक महाविद्यालय प्रतिभाग करते हैं। इस वर्ष भी इस महाविद्यालय के अतिरिक्त महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना, महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना, पंडित दीनदयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम, महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमीनाबाद, महावीर प्रसाद राजकीय महिला महाविद्यालय राजाजीपुरम सहित अनेक महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बढ़ती हुई सूचना क्रांति और घटती हुई संवेदनशीलता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, तत्क्षण वाचन, कहानी लेखन, एकल गायन, निबंध लेखन, समूह गान, पोस्टर निर्माण, एकल नृत्य एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर पूर्व प्राचार्य डॉ पीसी जोशी ने मुख्य अतिथि, लखनऊ के अपर जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय और स्वतंत्र कुमार मिश्र ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। अतिथियों ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाण-पत्र और अन्य पुरस्कार प्रदान किए।
पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा नंदा, वाद-विवाद में जया कात्याल, रंगोली प्रतियोगिता में ज्ञानवती राजपूत, तत्क्षण वाचन में गुंजन मिश्रा, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, कहानी लेखन में प्रतीक्षा श्रीवास्तव, निबंध में सुकृती अस्थाना, एकल गायन में महिमा तिवारी, एकल नृत्य में निधि मिश्रा तथा समूह गान में महावीर प्रसाद डिग्री कालेज की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समस्त कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय की समारोहिका डॉ अनुराधा तिवारी एवं मंजू दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डॉ राघवेंद्र प्रताप एवं डॉ जय प्रकाश वर्मा की भूमिका उल्लेखनीय रही। स्वतंत्र मिश्र ने इस अवसर पर ओजपूर्ण पंक्तियों का वाचन भी किया।