स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 01 January 2013 08:29:31 AM
नई दिल्ली। भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) के अधिकारी और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के सदस्य एमएस साहू ने आज से आईसीएसआई के सचिव का पदभार संभाल लिया। इसके अलावा आईसीएसआई के ही एक अन्य सदस्य सुतानु सिन्हा भी आज ही से संस्थान के मुख्य कार्यकारी होंगे।
एमएस साहू का स्वरोज़गार, निजी क्षेत्र, सार्वजनिक श्रेत्र, नियामक तथा सुधार, नीति, विनियम, अनुसंधान और विश्लेषण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में तीन दशकों का व्यापक कार्य अनुभव है। इसके अलावा 2008-11 के दौरान वह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्य भी रहे हैं। मुख्य कार्यकारी का कार्यालय संभालने से पूर्व सुतानु सिन्हा आईसीएसआई के अकादमिक और पेशेवर विकास निदेशालय के प्रमुख थे। उनके पास कंपनी सेक्रेटेरियल और कॉरपरेट कार्यप्रणाली का 25 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है।