स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 23 January 2014 11:11:38 AM
नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने लोकसभा के पूर्व महासचिव पीडीटी आचारी की लिखी पुस्तक ‘रिसर्जेंट इंडिया-ग्लिमसेज ऑफ राजीव गांधीज विजन ऑफ इंडिया’ का एक समारोह में विमोचन किया। पुस्तक में राष्ट्रीय जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राजीव गांधी के बहुआयामी योगदान को खोजने का प्रयास किया गया है। हामिद अंसारी ने कहा कि यह पुस्तक समय पर प्रकाशित की गई है और इसकी सार्थकता है, यह पुस्तक एक युवा एवं होनहार प्रधानमंत्री के बहुआयामी योगदान के संबंध में मूल्यवान जानकारी प्रदान करेगी और देश के सामयिक इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले सभी पाठकों के लिए उपयोगी होगी।
उपराष्ट्रपति ने इतिहासकारों की श्रेणियों को रेखांकित किया और कहा कि समसामयिक इतिहास के बारे में लिखना एक मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में पाठकों को प्रधानमंत्री राजीव गांधी की दूरदृष्टि, विचार और क्रिया-कलापों में झांकने का अवसर मिलता है। इस पुस्तक में एक बहुत ही दिलचस्प पहलू भी है, जो सामयिक राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोगों के लिए काफी लाभदायक होगा।
उपराष्ट्रपति ने राय व्यक्त की कि राजीव गांधी एक स्वप्न दृष्टा थे, जिन्होंने भारत को धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र के सिद्धांतों पर आधारित एक आधुनिक एवं विकसित राष्ट्र के रूप में विकसित होने का सपना देखा था। वे एक सच्चे लोकतांत्रिक थे, जिन्होंने अनेकात्मक एवं सहनशीलता में विश्वास रखा, जो कि विविधता वाले हमारे देश में बहुत ही आवश्यक है। वे एक लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास में संक्रमण काल के दौर में देश का नेतृत्व किया।