स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 23 January 2014 11:20:33 AM
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने एक समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा पर्यावरण और वन मंत्री डॉ एम वीरप्पा मोइली को पंडित हरिदत्त शर्मा पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ अंसारी ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में डॉक्टर मोइली की उपलब्धि और कर्नाटक लोकसेवा और देश को उनके दशकों पुराने योगदान के कारण वह पंडित हरिदत्त शर्मा पुरस्कार के पात्र हैं। उनके ज्ञान और शासन और प्रशासन में उनके कौशल के कारण सरकार ने उन्हें दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया।
पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्होंने डॉक्टर मोइली को बधाई दी। उप राष्ट्रपति ने कहा कि पंडित हरिदत्त शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता और एक सक्रिय राजनीतिक नेता होने के साथ-साथ हिंदी के जाने-माने पत्रकार थे। उन्होंने पत्रकारिता, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित करने के लिए पंडित हरिदत्त शर्मा स्मारक ट्रस्ट की सराहना की।