स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 24 January 2014 02:16:52 PM
नई दिल्ली। पन बिजली उत्पादन में भारी सफलता के बाद सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 47.6 मेगावाट की खीरवीरे पवन बिजली परियोजना की 15 पवन ऊर्जा टर्बाइनों को सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। इन 15 टर्बाइनों में से प्रत्येक टर्बाइन से 850 किलोवॉट ऊर्जा उत्पादन हो सकता है। परियोजना में कुल 56 टर्बाइन इकाईयां हैं, जिनसे एक वर्ष में 85.65 एमयू बिजली उत्पादन किया जा सकेगा। अब तक चालू की गई 15 टर्बाइन इकाईयां खीरवीरे कोंभालने गांव में स्थित है। परियोजना को 132 केवी अकोले ग्रिड सब-स्टेशन से जोड़ा गया है। परियोजना को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में पूर्ण रूप से शुरू किया जाना है।