स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 24 January 2014 11:35:53 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) टुकड़ी के स्वयंसेवियों ने आज यहां उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी से उनके निवास पर मुलाकात की। देश के सभी भागों से आये ये स्वयंसेवी गणतंत्र दिवस समारोह-2014 में भाग लेने के लिए राजधानी में इकट्ठे हुए हैं। इस अवसर पर युवा मामले और खेल मंत्रालय के सचिव राजीव गुप्ता ने उप राष्ट्रपति को एनएसएस का ममेंटो प्रस्तुत किया। उप राष्ट्रपति ने स्वयंसेवियों से बातचीत की और उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने स्वयंसेवियों के जीवन में सफलता की कामना की और आदर्शों का अनुसरण करने तथा मिसाल कायम करने को कहा।
देश के 98 विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 28 राज्यों और सात संघ शासित क्षेत्रों से आये एनएसएस टुकड़ी के 200 स्वयंसेवी (100 लड़के और 100 लड़कियां) इस शिविर में भाग ले रहे हैं। वर्ष 1988 से दिल्ली में एक महीने तक लगने वाला यह शिविर लघु भारत की झांकी प्रस्तुत करता है, जहां इन बच्चों को न केवल एक दूसरे के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता है, बल्कि राष्ट्रीय हस्तियों के बारे में चर्चा करने के साथ-साथ विचारों तथा अनुभवों के आदान प्रदान का मौका मिलता है। ये स्वयंसेवी सामाजिक-सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों के अलावा सौहार्द के साथ शिविरों में रहते हैं और उन्हें नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।