स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

देश में 3.91 करोड़ नए निर्वाचकों का पंजीकरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 25 January 2014 11:58:46 PM

4thn ational voters'day

नई दिल्‍ली। भारत निर्वाचन आयोग ने आज देशभर में चौथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय नैतिक मतदान था। देश के करीब 6.56 लाख से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किए गए। चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक करीब 3.91 करोड़ नए निर्वाचक शामिल किए गए, जिनमें से 1.27 करोड़ 18-19 साल की आयु के हैं। इसके साथ कुल निर्वाचकों की संख्या करीब 80 करोड़ हो गई। अंतिम आंकड़े 31 जनवरी 2014 के बाद जारी किए जाएंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की। राष्ट्रपति ने बेहतरीन निर्वाचन परिपाटियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। इन पुरस्कारों में जिला चुनाव अधिकारियों, जिले के पुलिस अधीक्षक और जिले से बाहर के अधिकारियों के लिए विशेष पुरस्कार शामिल होते हैं। उत्कृष्ट राज्य का पुरस्कार 2013 के लिए दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान और त्रिपुरा को दिया गया। राष्ट्रपति ने दिल्ली के 6 नए मतदाताओं को पहचान पत्र भी दिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]