स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 27 January 2014 12:35:42 PM
नई दिल्ली। रेलवे संरक्षा बल के तीन जवानों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से और 13 आरपीएफ जवानों को उल्लेखनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गणतंत्र दिवस पर रेलवे संरक्षा बल के 16 कार्मिकों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया। यह पदक अनुकरणीय और उल्लेखनीय सेवा के लिए दिया जाता है।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक जिन्हें दिया गया है वे हैं-एससी सिन्हा सीएससी-डब्ल्यूसीआर, निर्मल सिंह सीएससी, एनएफआर, राजपाल सिंह एसआईपीएफ-एनआर। उल्लेखनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित हैं-जीके दास आईपीएफ ईसीओआर, टीआर दास एएससी-एनएफआर, विजय कुमार यादव एसआईपीएफ-एनईआर, सूबेदार सिंह एएसआईपीएफ-एनईआर, सीएस द्विवेदी आईपीएफ-डब्ल्यूसीआर, प्रदीप तिवारी एसआईपीएफ-डब्ल्यूसीआर, ए वर्धन एएसआई-एनएफआर, पूरनमल यादव एसआईपीएफ-डब्ल्यूआर, एलवी कृष्णामूर्ति आईपीएफ (एम) आरपीएसएफ, पी सत्यनारायन एएसआई (ई) आरपीएसएफ, ब्रह्मानंद पारीक एएसआई (ई) आरपीएसएफ, यूएन मिश्रा एएसआई-ईआर और रवि शंकर सिंह आईपीएफ-ईसीआर।