स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 28 January 2014 04:47:10 AM
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित रंगा-रंग कार्यक्रम में उत्तराखंड के कलाकारों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मुख तांदी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी राष्ट्रपति ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। राष्ट्रीय रंगशाला शिविर नई दिल्ली में संपूर्ण देश से आये कलाकारों में से राष्ट्रपति भवन में सांस्कृतिक प्रस्तुति हेतु केवल चार प्रदेशों उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू के टीमों का चयन किया गया था। उत्तराखंड राज्य के टीम लीडर केएस चौहान के नेतृत्व में उत्तराखंड के कलाकारों ने राष्ट्रपति के सम्मुख पांरपरिक वेष-भूषा में तांदी नृत्य प्रस्तुत किया। राष्ट्रपति ने तांदी नृत्य के संबंध में टीम लीडर केएस चौहान से जानकारी प्राप्त की तथा उत्तराखंड के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं पारंपरिक वेष-भूषा की सराहना की। राष्ट्रपति से प्रशंसा पाकर उत्तराखंड के कलाकार बहुत अधिक प्रफुल्लित हुए।