स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 28 January 2014 05:40:58 AM
देहरादून। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय नई दिल्ली के 15 सदस्यों के एक अध्ययन दल ने कल राजभवन पहुंचकर राज्यपाल डॉ अज़ीज़ कुरैशी से शिष्टाचार भेंट की। यह अध्ययन दल अपने-अपने क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 31 जनवरी तक उत्तराखंड के सामाजिक-राजनैतिक (सोसियो-पॉलीटिकल) अध्ययन के लिए आया हुआ है। इस अध्ययन दल के सदस्य पौड़ी तथा देहरादून जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे, वहां के जिलाधिकारियों से भी भेंट कर क्षेत्र के सामाजिक-राजनैतिक पक्षों का अध्ययन करेंगे। अध्ययन दल के सदस्यों की मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव से भी संक्षिप्त बैठक होगी। इस अध्ययन दल में इजिप्ट, श्रीलंका, जापान तथा भूटान के सदस्य भी शामिल हैं। राज्यपाल ने इस अध्ययन दल से राज्य के सामाजिक व राजनैतिक विषयों के साथ-साथ राज्य में नैसर्गिक पयर्टन के साथ-साथ साहसिक तथा आध्यात्मिक पयर्टन के विस्तार की अपार संभावनाओं पर चर्चा करने के साथ ही इजिप्ट, भूटान, श्रीलंका तथा जापान के साथ भारत के अच्छे संबंधों पर भी चर्चा की। अध्ययन दल ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।