स्वतंत्र आवाज़
word map

युवा संसद के विजेता संसद सौध में होंगे पुरस्‍कृत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 28 January 2014 08:35:33 PM

नई ‌दिल्‍ली। स्‍कूलों के छात्रों के लिए आयोजित 48वीं युवा संसद प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार 31 जनवरी को एक समारोह में पुरस्‍कृत किया जाएगा। समारोह संसद सौध पुस्‍तकालय के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में होगा। संसदीय कार्य मंत्री और योजना मंत्रालय में राज्‍य मंत्री राजीव शुक्‍ला समारोह की अध्‍यक्षता करेंगे और विजेता छात्रों और स्‍कूलों को पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।
युवा संसद प्रतियोगिता में पहला स्‍थान हासिल करने के लिए प्रेजेंटेशन कांवेंट सीनियर सैकेंडरी स्‍कूल श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, दिल्‍ली को पंडित मोतीलाल नेहरु रनिंग पार्लियामेंट्री शील्‍ड प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्‍ठ शिक्षा जिले के लिए दक्षिण पश्चिम ‘बी’ शिक्षा जिले को पुरस्‍कृत किया जाएगा और नई प्रविष्टि वाले स्‍कूलों में पहला स्‍थान प्राप्‍त करने के लिए भी प्रेजेंटेशन कांवेंट को पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।
समारोह में जिन आठ स्‍कूलों को भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी प्रदान की जाएगी वे हैं-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सेक्‍टर 10 द्वारका, नवयुग स्‍कूल पेशवा रोड, सर्वोदय को-एड सीनियर सैकेंडरी स्‍कूल मोती बाग, नवयुग स्‍कूल लोधी रोड,
मीरा मॉडल स्‍कूल बी ब्‍लॉक जनक पुरी, जोसफ एंड मैरी पब्लिक स्‍कूल बुराड़ी, दिल्‍ली इंटरनेशनल पब्‍लिक स्‍कूल रोहिणी, राजकीय सर्वोदय कन्‍या विद्यालय दल्‍लू पुरा।
संसदीय कार्य मंत्रालय ने दिल्‍ली प्रशासन के 16 स्‍कूलों में पहली बार 1966 में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। युवा संसदीय योजना में दिल्‍ली के 1200 स्‍कूल, 1200 केंद्रीय विद्यालय, 600 जवाहर नवोदय विद्यालय और देश भर के 300 विश्‍वविद्यालय-कॉलेज शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्‍य छात्रों को संसद की कार्यवाही और बहस की तकनीक से अवगत कराना तथा उनमें नेतृत्‍व के गुणों को विकसित करने के साथ-साथ आत्‍मानुशासन की भावना और सहिष्‍णुता पैदा करना है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]