स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 28 January 2014 09:14:38 PM
नई दिल्ली। रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज नई दिल्ली में रेल भवन में रेल मंत्रालय के अधीन सात सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठानों से वर्ष 2012-13 के लिए 505.31 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया। वर्ष 2011-12 में इन सातों प्रतिष्ठानों ने 405.78 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था। इस तरह वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इन प्रतिष्ठानों ने पिछले वर्ष की तुलना में 2012-13 में लगभग 25 प्रतिशत अधिक लाभांश दिये हैं।
एक कार्यक्रम में रेलवे के अंतर्गत काम करने वाले सात सार्वजनिक प्रतिष्ठानों-कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर) इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (इरकॉन), रेलटेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (आरसीआईएल) राइट्स लिमिटेड (राइट्स) रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) तथा इंडियन रेलवे फाइंनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरएफसी) के प्रमुखों ने अलग-अलग, रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर लाभांश चेक सौंपे। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य कुलभूषण (इलेक्ट्रीकल) सुबोध जैन (इंजीनियरिंग), आलोक जौहरी (मेकेनिकल) एके मित्तल (मेंबर स्टाफ) तथा राजेंद्र कैश्यप (वित्तीय आयुक्त) उपस्थित थे।
इरकॉन, रेलटेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (आरसीआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मोहन तिवारी ने 148.06 करोड़ रुपये का चेक रेल मंत्री को भेंट किया। कॉनकोर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने 143.48 करोड़ रुपये, आईआरएफसी के प्रबंध निदेशक राजीव दत्त ने 110 करोड़ रुपये, राइट्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके मेहरोत्रा ने 50 करोड़ रुपये, आरवीएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सतीश अग्निहोत्री ने 27 करोड़ रुपये, (आरसीआईएल) के आरके बहुगुणा ने 15 करोड़ रुपये, आईआरसीटीसी के निदेशक वित्त (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का कार्य भी देख रहे) एमपी माल ने 11.77 करोड़ रुपये के लाभांश चेक रेल मंत्री को सौंपे।