स्वतंत्र आवाज़
word map

सऊदी अरब के व्यापारी भारत में निवेश करें

वित्तमंत्री की अरब नेताओं के साथ विभिन्‍न मुद्दों पर बैठकें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 29 January 2014 10:29:40 PM

p chidambaram and arab leader

नई दिल्‍ली। वित्तमंत्री पी चिदंबरम सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश लौट आए हैं। वित्तमंत्री 27-28 जनवरी को सऊदी अरब की यात्रा पर थे, जहां उन्होंने 10वीं भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) की सह-अध्यक्षता की। जेसीएम की बैठक के दौरान पी चिदंबरम और सऊदी अरब के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने दिल्ली घोषणा और रियाद घोषणा के अनुरूप सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों से आग्रह किया कि वे सहयोग बढ़ाने तथा सहभागिता को मजबूत करने का प्रयास करें, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के हितों को पूरा किया जा सके।
दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, तेल एवं गैस, औषधि उद्योग, उच्च शिक्षा, नागरिक उड्डयन, पर्यटन, मीडिया एवं संस्कृति, सुरक्षा मामले, सूचना एवं संपर्क प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण, कपड़ा, इंजीनियरिंग मामले, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि अनुसंधान और लघु उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लिया। चिदंबरम ने भारत में सऊदी निवेश के महत्व पर भी चर्चा की। संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान भारतीय पक्ष ने सूचना प्रौद्योगिकी पार्कों के विकास, टेली-मेडिसिन नेटवर्क के विकास, भारतीय उत्पादों एवं सेवाओं के प्रोत्साहन इत्यादि क्षेत्रों में सहयोग का प्रस्ताव किया। दोनों देशों ने व्यापार कार्यबल के गठन की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
पी चिदंबरम ने सऊदी अरब की वाणिज्य एवं उद्योग परिषद को भी संबोधित किया और सऊदी व्यापार प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण चर्चा की। बैठक में सऊदी अरब और भारत के व्यापारियों ने हिस्सा लिया तथा दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए उपाय किए जाने पर बल दिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाला व्यापार वर्ष 2013 में 43 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, अगले पांच वर्षों के दौरान इसे दोगुना किया जाएगा। उन्होंने सऊदी अरब के व्यापारियों से आग्रह किया कि वे भारत के बुनियादी ढांचे और पेट्रो-रासायनिक परियोजनाओं में निवेश करें। बैठक में बताया गया कि फरवरी 2014 में सऊदी अरब के शहजादा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ सऊदी व्यापार परिषद का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी भारत की यात्रा करेगा।
बैठक के पूर्व पी चिदंबरम ने युवराज, उप-प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री शहजादा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद एवं द्वितीय उप-प्रधानमंत्री शहजादा मुकरिन बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से शिष्टाचार भेंट की। दोनों पक्षों ने भारत-सऊदी रणनीतिक सहभागिता की प्रगति का जायजा लिया और दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक सुरक्षा तथा रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बल दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]