स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 30 January 2014 11:00:48 PM
नई दिल्ली। प्रावधानों का उल्लंघन करने वाली एअरलाइनों की दिल्ली से निर्धारित समय अवधि को वापस ले लिया गया है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली से संचालित होने वाली जिन विमान कंपनियों की उड़ानों की दिल्ली से निर्धारित समय अवधि (टाइम स्लॉट) को तत्काल प्रभाव से वापस लिया है वे हैं-जेट एअरवेज 9W-2452, जेट एअरवेज 9W-2794, गो एअर G8-343, गो एअर G8-164, इंडिगो 6E-024 और इंडिगो 6E-316 एयरलाइन।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, दिल्ली पर 29 जनवरी को दृश्यात्मकता शाम 17.30 बजे के बाद कम होने लगी थी, जबकि रनवे की दृश्यात्मकता दूरी रात 20.30 बजे के बाद कम होनी शुरू हो गई थी। इस प्रवृत्ति को सभी एअरलाइनों के ध्यान में लाया गया। डीजीसीए, कोहरे के समय सभी एअरलाइनों के साथ लगातार संपर्क में रह कर सीएटी III अनुवर्ती विमानों और सीएटी III प्रशिक्षित पायलटों की तैनाती सुनिश्चित करता है, लेकिन इस संबंध में बार-बार प्रयासों के बावजूद जेट एअरवेज, गो एअर और इंडिगो की दो-दो फ्लाइटों का मार्ग बदलकर दिल्ली से जयपुर भेजा गया।
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के संचालन नियंत्रण ने जानकारी दी कि इन फ्लाइटों का एक कर्मचारी सीएटी III प्रशिक्षण युक्त नहीं था। इसी वजह से इन एअरलाइनों ने सीएआर सेक्शन 3 के पैरा 10.18, सीरीज सी, पार्ट II और 2009 के एआईसी 11 के पैरा 14 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। डीजीसीए ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए कहा है कि बार-बार दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बाद भी एअरलाइनों ने इनका पालन नहीं किया है।