स्वतंत्र आवाज़
word map

विधानमंडल चुनाव के लिए विशेष प्रेक्षक नियुक्‍त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 4 February 2014 11:23:32 PM

नई दिल्‍ली। निर्वाचन आयोग ने 2014 के विधानमंडल द्विवार्षिक चुनावों के लिए विशेष प्रेक्षक नियुक्‍त करने का फैसला किया है। ये चुनाव आंध्रप्रदेश, असम, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल विधान मंडलों के लिए 7 फरवरी को होंगे। इन विशेष प्रेक्षकों का काम होगा चुनाव संबंधी गलत कामों पर नज़र रखना। इसमें धन बल का इस्‍तेमाल शामिल है और अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत ध्‍यान दिया जाएगा। ये प्रेक्षक विधानमंडल 2014 के द्विवार्षिक चुनावों से संबंधित खबरों और मीडिया रिपोर्टों पर लगातार नज़र रखेंगे और अगर किसी अनुचित सूचना की तरफ आयोग का ध्‍यान आकर्षित किया गया तो उस पर विचार करेंगे।
चुनाव आयोग ने मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी गुजरात को आंध्रप्रदेश का विशेष प्रेक्षक, मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी त्रिपुरा को असम, मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी कर्नाटक को ओडीशा, मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी उत्‍तर प्रदेश को पश्चिम बंगाल का विशेष प्रेक्षक नियुक्‍त किया है। चुनाव आयोग ने संबद्ध राज्‍यों के निदेशक अन्वेषण (आयकर) को भी निर्देश दिये हैं कि वे धन बल की भूमिका पर कड़ी नजर रखें। चुनाव के पूरा हो जाने के बाद ये प्रेक्षक आयोग को एक रिपोर्ट भेजेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]