स्वतंत्र आवाज़
word map

लोकसभा के अंतिम सत्र में विवादित विधेयक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 4 February 2014 11:49:40 PM

pm manmohan singh

नई दिल्‍ली। लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया को जारी एक वक्तव्य में कहा है कि यह 15वीं लोकसभा का अंतिम सत्र है, इसमें संसद की मंजूरी के लिए महत्वपूर्ण विधेयक लंबित हैं। उन्‍होंने कहा कि इनमें एक भ्रष्टाचार विरोधी कदमों से संबंधित महत्वपूर्ण विधेयक है, दूसरा महिला आरक्षण के संबंध में है, तीसरा सांप्रदायिक हिंसा बिल और तेलंगाना राज्‍य से संबंधी एक महत्वपूर्ण काम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि संसद आवश्यक कामकाज करेगी, आवश्यक कार्य निपटाना संसदीय लोकतंत्र में किसी भी विधायिका की प्रमुख चिंता होती है और निश्चित रूप से तेलंगाना का भी महत्वपूर्ण मसला है, हम संसद की मंजूरी के लिए एक विधेयक लाएंगे, सदन अपना कामकाज करेगा और तेलंगाना राज्य के गठन से संबंधित विधेयक पारित करेगा। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]