स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 9 February 2014 07:57:29 PM
मुंबई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल मुंबई में किशिनचंद चेलाराम (केसी) कॉलेज के हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जो तेजी से वैश्विक दुनिया होती जा रही है, यदि एक राष्ट्र के रूप में हमें इस महान क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य करना है, तो हमें अपने विद्यार्थियों में वैश्विक नजरिया विकसित करना होगा, अच्छी शिक्षा ऐसा नजरिया सृजित करने के लिए आवश्यक कदम है।
राष्ट्रपति ने कहा कि बेहतर शिक्षा देने में सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों की क्षमता का अब तक पूरा उपयोग नहीं किया गया है, उच्चतर शिक्षा में भौतिक बुनियादी ढांचा बनाने में बाधा को प्रौद्योगिकी समाधानों से पार पाना होगा, अधिक बौद्धिक सहयोग और विचारों को साझा करने के लिए राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क को सभी शैक्षिक और शोध संस्थानों में तालमेल बिठाना होगा।