स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति को 'रिफ्लेक्‍शंस ऑन कंटेंपरेरी इंडिया' पुस्‍तक भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 11 February 2014 09:53:24 PM

president pranab mukherjee

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कल राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल शेखर दत्‍त की पुस्‍तक रिफ्लेक्‍शंस ऑन कंटेंपरेरी इंडिया की पहली प्रति समर्पित की गई। राष्‍ट्रपति को यह पुस्‍तक लोकसभा की अध्‍यक्ष मीरा कुमार ने भेंट की। मीरा कुमार ने इस पुस्‍तक को औपचारिक रूप से लोकार्पित किया है।
इस मौके पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि राष्‍ट्र निर्माण में लोक सेवकों ने अहम भूमिका अदा की है। उन्‍होंने कहा कि अतीत को ताजा करना काफी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि ये कई अहम मुद्दों पर प्रकाश डालता है। उन्‍होंने शेखर दत्‍त की इस बात के लिए सराहना की कि उन्‍होंने अतीत के साथ ही कई अहम मुद्दों पर अपने विचारों को कागज के पन्‍नों पर उकेरा है। उन्‍होंने कहा कि यह पुस्‍तक काफी रुचिकर साबित होगी और नीतियां बनाने में उपयोगी एवं निर्णय लेने में मददगार होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]