स्वतंत्र आवाज़
word map

वित्तमंत्री ने हिंदी में बजट मैनुअल जारी किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 February 2014 12:57:33 PM

p chidambaram

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कल यहां हिंदी में बजट मैनुअल जारी किया। यह पहला अवसर है कि वित्त मंत्रालय ने हिंदी में बजट मैनुअल तैयार किया है। हिंदी बजट मैनुअल 266 पृष्ठों का विस्तृत दस्तावेज है, जिसमें केंद्रीय बजट की सामग्री के साथ-साथ वार्षिक बजट तैयार करने से जुड़ी प्रक्रियाओं और गतिविधियों के बारे में बताया गया है। इसमें प्रक्रियाओं और दिशा निर्देशों को सरल बनाकर तर्कसंगत रूप से क्रमबद्ध किया गया है, ताकि इसे आसानी से समझा जा सके।
अभी तक बजट से संबंधित अनुदेश और दिशा-निर्देश, केवल कार्यकारी अनुदेशों और दिशा-निर्देशों के रूप में ही उपलब्ध थे, जिनमें बजट तैयार करने की प्रक्रिया से संबंधित अनेक पहलुओं को शामिल नहीं किया जाता था, इसलिए बजट से संबंधित तमाम बातों और गतिविधियों को एक साथ शामिल करने वाले विस्तृत मैनुअल की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस मैनुअल में बजट तैयार करने में अपनाई जा रही विस्तृत प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई है। इस अवसर पर आर्थिक कार्य विभाग के सचिव डॉ अरविंद मायाराम, संयुक्त सचिव (बजट) डॉ रजत भार्गव सहित मंत्रालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]