स्वतंत्र आवाज़
word map

भोजपुरी संस्‍कृति को प्रोत्‍साहन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 February 2014 03:13:52 PM

नई दिल्‍ली। सरकार ने सात क्षेत्रीय सांस्‍कृतिक केंद्र (जेडसीसी) स्‍थापित किए हैं, जिनके मुख्‍यालय पटियाला, उदयपुर, इलाहाबाद, कोलकाता, दीमापुर, नागपुर और तंजावुर में हैं। जेडसीसी का मुख्‍य उद्देश्‍य सभी राज्‍यों संघ राज्‍य क्षेत्रों की पारंपरिक लोक कलाओं और संस्‍कृति का परिरक्षण, संवर्धन और प्रसार करना है।
संस्‍कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने लोकसभा में जानकारी दी कि पूर्वी क्षेत्रीय सांस्‍कृतिक केंद्र कोलकाता ने 29 जनवरी 2005 से 1 फरवरी 2005 के दौरान मॉरिशस में अनुबंधित (गिरमिटिया) मजदूरों के आगमन के 170वें वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए मॉरिशस हेतु 10 सदस्‍यीय भोजपुरी लोकनृत्‍य एवं संगीत समूह का प्रायोजन किया। वर्ष 2012-13 और 2013-14 के दौरान देश भर में विभिन्‍न स्‍थानों पर उत्‍तर-मध्‍य क्षेत्र सांस्‍कृतिक केंद्र, इलाहाबाद द्वारा आयोजित 32 सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के दौरान भोजपुरी संगीत के 354 मंच कलाकारों और 45 शिल्‍पकारों को आमंत्रित किया गया, ताकि वे अपने कलारूपों की प्रस्‍तुति कर सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]