स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 15 February 2014 03:09:24 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पंजाब के संगरूर में पीजीआइएमइआर के उपग्रह केंद्र की स्थापना के कार्यान्वयन के लिए मंजूरी दे दी है। यह केंद्र वर्तमान 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत बनाया जाएगा। अस्पताल एवं संस्थान के पुनर्विकास की स्कीम में 449 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 161 करोड़ रुपये पहले चार वर्ष में खर्च होंगे। मंत्रिमंडल में इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बताया गया है कि इस परियोजना से स्वास्थ्य देखभाल के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के जरिए रोगी देखभाल सेवाओं में सुधार होगा। इससे क्षेत्र के लोगों के लिए विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और सुगम हो जाएंगी।