स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 20 February 2014 02:49:53 AM
नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2013 बैच के 181 परिवीक्षार्थियों ने कल राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रणब मुखर्जी ने परिवीक्षार्थियों का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया और साथ ही राष्ट्रपति भवन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि परिवर्तन एवं विकास के क्षेत्र में लोक सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, जिनका गवाह पूरा देश देश रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि देश की विविधता के लिए उत्सव मनाया जाना चाहिए। राष्ट्रपति ने परिवीक्षार्थियों के भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करते हुए कहा कि जो आपका है वह आपको अवश्य मिलेगा। सभी प्रशिक्षु अधिकारी 17 से 21 फरवरी 2014 तक संसदीय अध्ययन और प्रशिक्षण ब्यूरो में प्रशिक्षण लेने के लिए दिल्ली में हैं।