स्वतंत्र आवाज़
word map

एसएससी के जरिये 1 करोड़ ने मांगीं नौ‍करियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 04 January 2013 06:20:06 AM

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के नौकरियों के विज्ञापन पर पिछले चार वर्षों में आवेदनों में भारी बढ़ोत्‍तरी हुई है, जो 2008-09 के 10.27 लाख से बढ़कर 2011-12 में 88.65 लाख हो गई है। आवेदकों की संख्‍या इस वित्‍तीय वर्ष में एक करोड़ पार कर गई है। पीएमओ और पर्सोनेल, सार्वजनिक शिकायतें तथा पेंशन राज्‍य मंत्री वी नारायणसामी ने एसएससी के क्षेत्रीय निदेशकों के सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी।
केंद्रीय राज्‍य मंत्री ने एसएससी के कामकाज और एसएससी परीक्षाओं के लिए प्रश्‍नपत्र बैक की सराहना की। राज्‍यमंत्री ने आयोग के कुछ परीक्षाओं में त्रिभाषी प्रश्‍नपत्र लागू करने, 13 क्षेत्रीय भाषाओं में विभिन्‍न राज्‍यों में परीक्षा संचालन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे सरकारी नौकरियों में युवा आवेदकों की भागीदारी बढ़ी है। इससे पूर्व दो दिवसीय क्षेत्रीय निदेशक सम्‍मेलन में अपने अध्‍यक्षीय भाषण में एसएससी के अध्‍यक्ष एनके रघुपति ने जानकारी दी कि एसएससी के वित्‍त वर्ष 2011-12 में विज्ञापित ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों के लिए 84,000 से अधिक आवेदक चुने गए।
एसएससी का दो दिवसीय क्षेत्रीय निदेशकों का सम्‍मेलन पिछले एक वर्ष के कामकाज की निगरानी के लिए हो रहा है। सम्‍मेलन के दौरान नीति और प्रक्रिया की समीक्षा हो रही है और सुझाए गए सुधारों पर चर्चा के बाद और निर्णय लिए जाएंगे, जिन्‍हें इसी वर्ष क्रियान्वित किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]