स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 22 February 2014 11:08:46 PM
नई दिल्ली। देश के मुख्य बाजार केंद्रों में 2-2-2014 से पिछले तीन माह की अवधि में चीनी के थोक एवं खुदरा मूल्यों में गिरावट का रुख देखने को मिला है। इस माह की 12 तारीख तक चीनी का औसत थोक मूल्य पिछले वर्ष की इसी अवधि के 3519 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में घटकर 3168 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसी तरह समान अवधि में चीनी की खुदरा कीमतें 37 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 34 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले महीने चीनी का खुदरा मूल्य 35 रुपये प्रति किलोग्राम था।
देश में चीनी का उत्पादन 2013-14 में 251 लाख टन रहने का अनुमान है, जो अनुमानित खपत 235 लाख टन से काफी अधिक है। इसके अलावा चीनी का खुला स्टॉक लगभग 92 लाख टन भी उपलब्ध है। चना दालों की थोक एवं खुदरा कीमतों में 12-2-2014 को पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में काफी गिरावट दर्ज की गयी है। थोक मूल्य 5536 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 4155 रुपये प्रति क्विंटल रह गया है और खुदरा कीमतें भी पिछले वर्ष की समान अवधि के 60 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में घटकर 46 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
वर्ष 2013-14 में चने का उत्पादन 9.79 मिलियन टन रहने का अनुमान है, जो वर्ष 2012-13 के 8.57 मिलियन टन की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है, अत: चने की कीमतों में स्थिरता या लचीला रुख देखा जा सकता है। पिछले तीन माह में अरहर दाल की कीमतों में भी स्थिरता देखी गई है। उपभोक्ता मामलों का विभाग 22 आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतों की नियमित रूप से निगरानी करता है। इन वस्तुओं में चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, गुड़, मूंगफली तेल, सरसों तेल, वनस्पति, सूरजमुखी तेल, सोयाबीन तेल, ताड़ का तेल, चाय, दूध, आलू, प्याज और नमक शामिल है। क़ीमतों के आंकड़े संबंधित राज्य सरकारों के राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग से दैनिक आधार पर एकत्रित किए जाते हैं।