स्वतंत्र आवाज़
word map

विश्व पुस्‍तक मेले में 'चौपाल' का लोकार्पण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 23 February 2014 08:28:04 PM

world book's fair  ' choupal '  launch

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्‍तक मेले में एटा से प्रारंभ हुई हिंदी की लघु पत्रिका 'चौपाल' के प्रवेशांक का लोकार्पण हिंदी के आलोचक नामवर सिंह, कवि केदारनाथ सिंह, आलोचक खगेंद्र ठाकुर और विख्यात लेखक काशीनाथ सिंह ने किया। राजकमल प्रकाशन के मंच पर आयोजित लोकार्पण समारोह में केदारनाथ सिंह ने कहा कि किसी एक कृति पर पत्रिका का पूरा अंक केंद्रित करना साहित्य के क्षेत्र में उपलब्धि मूलक है। उन्होंने चौपाल के संपादक को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रवेशांक में ही यह उपलब्धि अर्जित कर ली है।
नामवर सिंह ने कहा कि लघु पत्रिकाओं का अधिकाधिक प्रसार साहित्य को व्यापक बनाता है। उन्होंने इस अंक में युवा आलोचकों द्वारा किये गए मूल्यांकन को भी सराहनीय बताया। उपन्यासकार काशीनाथ सिंह ने कहा कि मेरे लिए यह सचमुच भावुक क्षण है, जब इतनी बड़ी संख्या में युवा और वरिष्ठ आलोचकों ने मेरे एक उपन्यास को चर्चा के योग्य समझा। ज्ञातव्य है कि चौपाल का प्रवेशांक काशीनाथ सिंह के सम्मानित उपन्यास 'रेहन पर रग्घू' पर केंद्रित किया गया है। आयोजन में जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव मुरली मनोहर प्रसाद सिंह, आलोचक खगेंद्र ठाकुर, कवि पंकज सिंह, कवि सदाशिव श्रोत्रिय, बनास जन के संपादक पल्लव सहित अनेक लेखक-पाठक उपस्थित थे।
'चौपाल' के संपादक कामेश्वर प्रसाद सिंह ने सबका आभार व्यक्त करते हुए पत्रिका के जन्म की कहानी सुनाई और अपने जनपद एटा के प्रसंग भी सुनाए। संचालन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शोधार्थी अज़हर खान ने पत्रिका के स्वरूप की जानकारी दी। राजकमल प्रकाशन के निदेशक अशोक महेश्वरी ने अपने नए महत्वपूर्ण प्रकाशनों की जानकारी दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]