स्वतंत्र आवाज़
word map

देश में आम चुनाव 2009 में पड़े थे 58% वोट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 10 March 2014 06:48:01 PM

नई दिल्‍ली। लोकसभा के 2009 के आम चुनाव में 58 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। उत्‍तर प्रदेश, बिहार, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, गुजरात जैसे बड़े राज्‍यों में मतदाताओं का औसत 58.19 प्रतिशत के राष्‍ट्रीय औसत से कम रहा। बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में तब 47.78 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बिहार में 44.46 प्रतिशत मतदान किया गया। जम्‍मू एवं कश्‍मीर में 39.68 प्रतिशत मतदान किया गया, जो सबसे कम था। गुजरात में 47.9 प्रतिशत तथा राजस्‍थान में 48.4 प्रतिशत मतदान किया गया था। महाराष्‍ट्र, झारखंड और मध्‍य प्रदेश में भी राष्‍ट्रीय औसत से कम मतदान हुआ था। इनके मतदान का प्रतिशत क्रमश: 50.71 प्रतिशत, 50.98 प्रतिशत एवं 51.16 प्रतिशत रहा।
पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में मिज़ोरम (51.8 प्रतिशत) को छोड़कर मतदाताओं का औसत बहुत अच्‍छा रहा। सबसे अधिक मतदान नगालैंड में 89.99 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके बाद का स्‍थान त्रिपुरा (84.45 प्रतिशत) एवं सिक्‍किम (83.76 प्रतिशत) का रहा। पश्‍चिम बंगाल में भी 81.4 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अच्‍छा था। दक्षिणी राज्‍यों में भी मतदाताओं की उपस्‍थिति अच्‍छी रही। इनमें केरल में 73.36 प्रतिशत, तमिलनाडु में 73.03 प्रतिशत तथा आंध्र प्रदेश में 72.63 प्रतिशत मतदान किया गया। कर्नाटक में 58.81 प्रतिशत मतदान किया गया, जो राष्‍ट्रीय औसत से कुछ अधिक रहा। केंद्र शासित प्रदेशों में राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मतदान केवल 51.85 प्रतिशत किया गया था, जो राष्‍ट्रीय औसत से कम था। लक्षद्वीप में 85.9 प्रतिशत मतदान हुआ और इसका स्‍थान केंद्र शासित प्रदेशों में पहला तथा समग्र रूप में दूसरा रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]