स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रीय अभिलेखागार को हुए 124 वर्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 11 March 2014 09:43:53 PM

national archives

नई दिल्‍ली। भारतीय राष्‍ट्रीय अभिलेखागार भारत सरकार के स्‍थायी मूल्‍य के गैर-प्रचलित रिकार्डों का भंडार है। यह आज 11 मार्च को अपना 124वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। इंपीरियल सेक्रेटेरियट बिल्डिंग, कलकत्ता (अब कोलकाता) में इंपीरियल विभाग के रूप में इस विभाग की स्‍थापना 11 मार्च 1891 को की गई थी और जीडब्‍ल्‍यू फोरेस्‍ट इस विभाग के सबसे पहले प्रभारी अधिकारी थे। संस्‍कृति मंत्रालय के अपर सचिव केके मित्तल ने स्‍थापना दिवस समारोहों का विधिवत शुभारंभ किया।
भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्‍ली के पूर्व अध्‍यक्ष, प्रख्‍यात इतिहासकार और टैगोर फेलो प्रोफेसर सब्‍यसाची भट्टाचार्य ने स्‍थापना दिवस व्‍याख्‍यान भी दिये। व्‍याख्‍यान का मूल विषय था-‘भारत सरकार की अभिलेखागार नीति के आधार : स्‍वतंत्रता की ओर’। इस अवसर पर भारतीय राष्‍ट्रीय अभिलेखागार ने पुर्तगाल के राष्‍ट्रीय अभिलेखागार और एनआरएए, ओमान के साथ वर्ष 2014-15 के लिए दो द्विपक्षीय समझौते पर हस्‍ताक्षर भी किये, जो अभिलेखागारों के क्षेत्र में सहयोग पर आधारित हैं। आम जनता के लिए भारतीय राष्‍ट्रीय अभिलेखागार के कोलकाता और चंडीगढ परिसरों में फरवरी और मार्च में प्रदर्शनियां आयोजित की गई हैं, जो सभी कार्यदिवसों पर प्रातः10 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक खुली रहेंगी। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]